अमरावती

जरुरतमंदों को ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर मशीन उपलब्ध करवायी

सामाजिक संस्थाओं की मदद से तीन मशीन लानेे का संकल्प

  • रोटरी क्लब ऑॅफ मिडटाउन व उषा ककरानिया ट्रस्ट का उपक्रम

अमरावती/दि.20 – रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिड टाउन एवं उषा ककारानिया ट्रस्ट द्बारा जरुरतमंद मरीजों की सेवा हेतु तीन ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर मशीन सामाजिक संस्थाओं की मदद से लाने का संकल्प लिया गया है. जिसमें से एक मशीन हाल ही में रोटरी मिडटाउन के पूर्व प्रांतपाल किशोर केडिया के हाथों जरुरतमंद मरीजों को सौंपी गई. इस अवसर पर रोटरी मिडटाउन अध्यक्ष विनायक कडू, हिरल अडिया, राजू मुंधडा उपस्थित थे.
रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन एवं उषा ककरानिया ट्रस्ट के ऑक्सीजन कॉन्सनटे्रटर मशीन के इस उपक्रम को शहर की विविध सामाजिक संस्थाओं तथा नागरिकों का भी उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. हाल ही में एक मशीन क्लब की सदस्या रिंकू नरेश दर्यानी ने रोटरी परिवार को उपलब्ध करवायी है. इससे पूर्व डॉ. रतनलाल चांडक, विनोद कुमार चांडक, अभिषेक चांडक, अनिरुद्ध चांडक की ओर से एक मशीन उपलब्ध करवायी गई थी.
इसके अलावा शहर के सुविख्यात उद्यमी जय हेमराजानी ने भी एक मशीन उपलब्ध करवायी है. इस अवसर पर डॉ.रतनलाल चांडक, विनोद चांडक, हर्षा चांडक, गजेंद्र काकपुरे, नंदकिशोर काले, शशिप्रभा काले, स्नेहा मुंधडा, हिरल अडिया, राजू मुंधडा आदि उपस्थित थे. बता दें कि रोटरी मिडटाउन एवं उषा ककरानिया ट्रस्ट के माध्यम से उपलब्ध करायी गई ऑक्सीजन कॉन्सनटे्रटर मशीन की संख्या अब 6 हो चुकी है. जिसमें से चार मशीनें जिले को उपलब्ध करवायी गई है.
शनिवार की शाम तक उपलब्ध सभी चार मशीन बुक हो चुकी है. इस मशीन के इस्तेमाल हेतु हर दिन के लिए 250 रुपए शुल्क लिया जा रहा है. रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन व उषा ककरानिया ट्रस्ट द्बारा ली जाने वाली शेष दो मशीनें भी जल्द ही उपलब्ध होगी ऐसी जानकारी प्रकल्प संयोजक राजू मुंधडा ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मशीन की मुंबई, पुणे, नासिक, चालीसगांव, खामगांव, जलगांव, अकोला, यवतमाल, पुसद, रिसोड, हिंगोली, भद्रावती, भंडारा, वर्धा व नागपुर में डिमांड है.

Related Articles

Back to top button