अमरावतीमहाराष्ट्र

गटर समस्या से नागरिकों को दिलाई राहत

एमआईएम महासचिव अहमद शाह की मेहनत रंग लाई

अमरावती/दि.15– स्थानीय जमील कॉलोनी-लालखडी प्रभाग के जमील कॉलोनी में कई दिनों से गटर की समस्या के कारण यहां के नागरिक परेशान थे. पुरे गटर का पानी सडक पर बह रहा था. आने जाने वाले राहगिरों सहित परिसर के नागरिकों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसकी दखल लेते हुए एमआईएम महासचिव अहमद शाह ने संंबंधित विभाग के अधिकारी को बुला कर स्पॉट पर समस्या बतायी जिसके बाद तुरंत ही विभाग की ओर से गटर साफ कराया गया. गटर का कचरा साफ होते ही गंदे पानी का बहाव निकल गया इस समस्या को हल कराने पर परिसरवासियों ने अहमद शाह का आभार माना.

Back to top button