अमरावती

कक्षा आठवीं की छात्रों को साइकिल प्रदान

चांदूर बाजार/दि.29– शहर से 4 किमी दूर नानोरी ग्राम की जि. आर. काबरा विद्यालय में पढ़ने वाली 8 वी कक्षा की छात्रा अक्षदा मोहनराव वानखडे को भारत इंजीनियरिंग के संचालक अब्दुल वाहिद ने साइकिल भेंट की. अक्षदा हर रोज अपने गांव से शहर में स्कूल आती है, साथ ही ट्यूशन क्लास भी जाती है. वह एक गरीब परिवार से होने से इसे देखते हुए अब्दुल वहिद ने पांच हजार रूपए कीमत वाली साइकिल प्रदान की. इस समय थानेदार सूरज बोंडे, समाज सेवक जावेद इकबाल, एएसआई विनोद इंगले, टाउन इंचार्ज श्रीकांत निंभोरकर, पंकज येवले, पिता मोहनराव वानखडे मौजूद थे.

Back to top button