सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करने सदैव प्रयासरत : विधायक देवेन्द्र भुयार
जरुड में 3 करोड़ 72 लाख के कोल्हापुरी बांधों का भूमिपूजन
जरुड/दि.2– मोर्शी वरुड तहसील के अधुरे सिंचाई प्रकल्प को पूर्ण करने हेतु विधायक देवेन्द्र भुयार ने शासन से मांग कर मोर्शी वरुड तहसील के सिंचाई प्रकल्प व सिंचार्ई से संबंधित समस्याओं को हल करने के साथ ही इस तहसील को ड्राय झोन मुक्त करने हेतु अधूरे पड़े सिंचाई प्रकल्प को पूर्ण कर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने प्रयास किया. तहसील में शुरु जलसंधारण कामों के कारण आगामी समय में तहसील के भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी होकर किल्लत दूर होने में मदद होगी, यह प्रतिपादन विधायक देवेन्द्र भुयार ने किया. विधायक भुयार के प्रयासों से खेती सिंचाई के लिए वरदान साबित होने वाले कोल्हापुर पद्धति का नये बंधारे निर्माण करने के लिए मांग कर 3 करोड़ 72 लाख 18 हजार रुपए का निधि मंजूर करवाया.
वरुड तहसील के जरुड में मृद व जलसंधारण विभाग के अंतर्गत जरुड में कैलास बिजवे के खेत के पास शक्ति नदी पर कोल्हापुरी बांध के लिए 1 करोड़ 45 लाख 67 हजार रुपए, जरुड की स्मशान भूमि के पास शक्ति नदी पर कोल्हापुरी बांध के लिए 1 करोड़ 44 लाख 46 हजार रुपए, ग्राम जरुड के बी.डी. कन्या शाला के पास शक्ति नदी पर संचयित बांध के लिए 82 लाख 5 हजार 300 रुपए, इन तीनों कामों के लिए 3 करोड़ 72 लाख 18 हजार रुपए मंजूर कर इन विकासकामों का भूमिपूजन समारोह शिवाजी शिक्षण संस्था क अध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में एवं विधायक देवेन्द्र भुयार, जि.प. सदस्य राजेन्द्र बहुरुपी की प्रमुख उपस्थिति में किया गया.
इस अवसर पर शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री हर्षवर्धन देशमुख,विधायक देवेन्द्र भुयार,जि.प.सदस्य राजेन्द्र बहुरुपी, सरपंच सुधाकर मानकर,उपसरपंच शैलेश ठाकरे, अनिरुद्ध देशमुख, योगेश देशमुख, पूर्व सभापती राजा कुकडे, सोपान ढोले, मंगरुली के सरपंच राजेन्द्र घोरमाडे, रोशन दारोकर, सुनील हरले, गणेश देशमुख,उल्हास तडस,ज्ञानेश्वर यावले,जगदीश देशमुख, भीमराव हरले,प्रवीण कोहले,सुभाष खारोडे,पुष्पा बेले, सुजाता हरले, हर्षा पडोले, जयश्री पोटे, संजय ढोले, संजय घोरपडे, विष्णु राऊत, प्रशांत कालबेंडे, रविन्द्र सुरजुसे, राजेश देशमुख, पिंटू ठाकरे, शुभम धर्मे,अक्षय बेले,अमित मानकर, विनायक टेकाडे,रुपराव पडोले, नंदकिशोर कांबले,शरद बावणे,नितीन धोटे,महेन्द्र हरले आदि उपस्थित थे.