अमरावती

ट्रांसपोर्ट टर्मिनल के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए

गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांग

  • मनपा आयुक्त से की चर्चा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – पिछले अनेको दिनों से गुड्स ट्रांसपोर्ट एसो. व्दारा ट्रांसपोर्ट टर्मिनल के लिए जगह उपलब्ध किए जाने की मांग मनपा से की जा रही थी. टर्मिनल की मांगों को लेकर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसो. व्दारा मनपा आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें इस आशय का निवेदन सौंपा गया. साथ ही इस विषय पर तकरीबन एक घंटा तक चर्चा की गई. एसो. व्दारा बताया गया है कि शहर में कही भी ट्राफिक जाम होता है तो उसके लिए ट्रांसपोर्ट सिस्टिम को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. ट्रांसपोर्टरों की इन समस्याओं का निराकरण करने हेतु ट्रांसपोर्ट टर्मिनल के लिए जगह उपलब्ध करवायी जाए ऐसी मांग चर्चा के दौरान की गई.
एसो. व्दारा सुझाया गया है कि शहर के पश्चिमी क्षेत्र में डीपी प्लांट के अनुसार ट्रांसपोर्ट टर्मिनल के लिए जगह आरक्षित की जाए. इस अवसर पर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसो अध्यक्ष वसीम खान, उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, सुधीर पावडे, सलीम लष्करीया, मो. इमरान, साजिद मेमन, अख्तर हुसैन, मगनभाई बंटिया, पंकजभाई शाह, हाजी सैय्यद युसूफ, ेेकेतन शाह, दीपक कौस्तिया आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button