जरुरतमंदों को पीआर कार्ड उपलब्ध कराये
शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का जिलाधिकारी को निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 30 – शहर के स्लम एरिया व झोपडपट्टी इलाकों में रहने वाले लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके इसके लिए पीआर कार्ड उपलब्ध कराये जाए, इस आशय की मांग को लेकर अमरावती शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, शहर के स्लम एरिया, झोपडपट्टी क्षेत्र में पीएम आवास योजना अंतर्गत आवासी घर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 45 करोड व राज्य सरकार व्दारा 25 करोड रुपयों का निधि मनपा को मिला है. झोपडपट्टी इलाकों में रहने वाले नागरिकों का जीवनस्तर बढाने क लिए पीएम आवास योजना चलाई जा रही है, लेकिन स्लम बस्तियों में रहने वाले अधिकांश लोगों के पास पीआर कार्ड ही नहीं है. जिसके चलते उनको पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इसलिए जरुरतमंद लोगों की समस्याओं का निराकरण कर उनको पीआर कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय राजेश चव्हाण, सुनील थोरात, युसूफ खान शहादत खान, वसीम खान, शबीर खान, फैजल , राहुल चव्हाण, कुणाल गोहर, क्रिष्णा गोहर, अ.जाकीर, अमजद अली सैय्यद अली, अ.जाकीर अ.नासीर, अशोक साखरकर आदि उपस्थित थे.