ठंड में सडकों पर रहनेवाले बेघर लोगों को निवारा
मनपा की तरफ से जारी है हर दिन खोज अभियान
अमरावती /दि. 10- ठंड के दिनों में अमरावती और बडनेरा शहर के फुटपाथों पर रहनेवाले बेघर लोगों के लिए मनपा की तरफ से बडनेरा में निवारा सेंटर शुरु किया गया है और ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए खोज अभियान शुरु किया गया है.
शहर में बढती ठंड के कारण सडकों पर खुले में रहनेवाले भिक्षुक, घर छोडकर आए वृद्ध, विकलांग महिला-पुरुष और छोटे बच्चे सहित सभी लोग जो सडकों पर रहकर अपना पेट भर रहे है. ऐसे सभी लोगों के लिए अमरावती मनपा की तरफ से आधार शहरी बेघर निवारा बडनेरा में शुरु किया गया है. यहां ठंड से बचाव के लिए रहने की सभी व्यवस्था की गई है. ऐसे गरीब और बेघर लोगों को सडकों से उठाकर निवारा केंद्र में भर्ती किया जा रहा है. कहीं भी इस तरह के बेघर नागरिक फूटपाथ पर दिखाई देने पर नागरिकों को सहयोग करने का आवाहन भी मनपा की तरफ से किया गया है. हर दिन खोज अभियान भी चलाया जा रहा है.