अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विश्व हिन्दू परिषद की प्रांत बैठक प्रारंभ

जन्माष्टमी को होंगे स्थापना के 6 दशक पूर्ण

* षष्टीपूर्ति वर्ष की रूपरेखा होगी तय
अमरावती/ दि. 9 –विश्व हिन्दू परिषद की प्रांत बैठक आज से शेगांव नाका स्थित विनय विला मैरिज हॉल में प्रारंभ हुई. केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे और क्षेत्रीय मंत्री गोविंद शेंडे के हस्ते राम दरबार एवं भारत माता का विधिवत पूजन किया गया. उपरांत बैठक का प्रयोजन बताया गया. महत्वपूर्ण चर्चा में आनेवाले 6 माह के कार्य की रचना पर विचार विनिमय शुरू हुआ. मंच पर परांडे और शेंडे के साथ संगठन मंत्री श्रीरंग राजे, विदर्भ प्रांत अध्यक्ष राजेश्वर निवल, विदर्भ प्रांत मंत्री प्रशांत तितरे, विदर्भ प्रांत सहमंत्री देवेश मिश्रा, अमोल अंधाले, बंडू बुराडे और अन्य की उपस्थिति रही.
* वर्ष में दो बैठक
विहिप के अमरावती विभाग मंत्री बंटी पारवानी ने बताया कि परिषद का उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करना, हिन्दू धर्म की रक्षा करना, भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत प्रभावी, स्थायी और सतत बढते हुए संगठन के रूप में देखा जा रहा हैं. जो वर्ष में दो बार बैठक कर अपनी संगठन विस्तार और कार्यकर्ता के प्रशिक्षण पर कार्यक्रम बनाकर, नियोजन कर कार्य करता है. आज से शुरू हुई देा दिवसीय प्रांत बैठक में अगले 6 माह के कार्य की रचना तय की जा रही है.
* 60 वर्ष पूर्व स्थापना
विहिप की स्थापना 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भारत की संघ शक्ति के आशीर्वाद से हुई थी. इस वर्ष आनेवाली जन्माष्टमी को विहिप के 60 वर्ष पूर्ण होनेवाले हैं. यह वर्ष षष्टीपूर्ति वर्ष के रूप में मनाया जायेगा. बैठक में मातृ शक्ति प्रमुख डॉ. प्रतिभा बोथारे, कंचन ठाकरे, डॉ. सुरेश चिकटे, सिध्दू सोलंके और चेतन वाटनकर, दिनेश सिंह आकाश पाली, अनिल शर्मा, सागर व्यास, त्रिदेव डेंडवाल, सूरज प्रधान, राम पाठक, दुर्गेश ठाकुर, श्रीकांत सावले, शरद अग्रवाल, निर्मल बजाज, राजीव देशमुख, धमेंद्र गुप्ता , जयप्रकाश अग्रवाल, विजय खडसे, अश्विन चौधरी आदि अनेक प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति है.

Back to top button