रोटरी क्लब को प्रांतपाल आशा वेणुगोपाल ने दी भेंट
विविध कार्यक्रम हुए आयोजित, 1001 वृक्ष महायज्ञ का हुआ समापन
अमरावती/दि.9– पूरे विश्व में अग्रणी संस्था रोटरी इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक 3030 की प्रांतपाल आशा वेणुगोपाल ने अमरावती का जानामाना क्लब रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी को अपनी एक दिवसीय आधिकारिक भेंट दी. जिसमें उनके साथ उप-प्रांतपाल आनंद दसपुते भी शामिल थे. इस आधिकारिक भेंट में सर्वप्रथम क्लब व्दारा संचालित नेत्र चेकअप वैन, दंत चेकअप वैन, अकोली रेलवे स्टेशन पर तखतमल श्रीवल्लभ चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित पाणपोई की जांच की गई. पश्चात बडगुजर स्पोटर्स अकादमी में क्लब की ओर से 1001 वृक्ष महायज्ञ का सामपन समारोह हुआ. जिसमें मनपा कर्मियों का सत्कार किया गया. शाम को होटल ग्रेस इन में आयोजित सभा में डिस्ट्रिक्ट द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प की जानकारी दी. इस सभा की शुरुवात अध्यक्ष राजेश मित्तल ने की. सचिव अमेया वैद्य ने क्लब द्वारा आयोजित प्रकाल्पो की जानकारी दी. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट इनक्लेव चेयर विवेक मराठ, डिस्ट्रिक्ट काउंसिल सदस्य सीए आशीष हरकुट, बजरंग चांडक, रोटरी अमरावती अध्यक्षा डा स्मिता हंतोडकर, सचिव सुगंधा देशमुख, इंद्रपुरी के अध्यक्ष सूरज तारेकर, सचिव अनिल माथने, भूतपुर्व अध्यक्ष प्रकाश राठी, महेश वर्मा, प्रशांत करवा,सोनलकुमार गुप्ता, नंदकिशोर राठी, उपस्थित थे, इस कार्यक्रम संपन्न प्रकल्पो के प्रकल्प प्रमुखों को स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया, वृक्षारोपण प्रकल्प को साकार करनेवाले प्रकल्प प्रमुख, उदय कालमेघ, मयूर जीरापुरे, मनोज ठाकरे सहित विक्रांत जोशी, ब्रजेश सादानी, डा राकेश बडगुजर, हेल्थ चेकअप के प्रकल्प समन्वयक प्रकाश राठी, निलेश परतानी, प्रशांत मोंढे, उदय जांगिड़, हर्ष वर्मा , इस सभा में क्लब की और से डिस्ट्रिक्ट लेवल माधुरी ज्वैलर्स प्रेजेंट कराओके स्पर्धा के विजेताओं की घोषणा की गई जिसमे प्रथम पुरस्कार, चंद्रपुर की सिमला गजरवाल, द्वितीय चोपड़ा निवासी पंकज पाटिल, तृतीय अमरावती इंद्रपुरी के सूरज तारेकर को पुरस्कार मिला, इसके प्रकल्प प्रमुख, महेश वर्मा, नंदकिशोर राठी एवम राकेश अग्रवाल थे, इसके बाद जरूरत मंद कैंसर पीड़ित रूग्ण दारापुर निवासी कारले को स्व अनंतलाल दम्मानी ट्रस्ट की औरसे सीए गोकुलेश दम्मानी द्वारा 10000/-की मदत की गई, इस कार्यक्रम में मंच संचालन नंदकिशोर राठी, आभार सचिव अमेया वैद्य, ने किया