बेलोरा में नाइट लैंडिंग और मराठी भाषा विवि हेतु प्रावधान
बजट में घोषणा हेतु सुलभा खोडके ने माना अजीत दादा का आभार
अमरावती/दि. 27 – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने आज वित्त मंत्री की हैसियत से विधान मंडल में प्रस्तुत अंतरिम अर्थसंकल्प में अमरावती जिले के लिए भरपूर प्रावधान किए हैं. यह जानकारी विधायक सुलभा खोडके ने दी और बताया कि, अमरावती के बेलोरा विमानतल से नाइट लैंडिंग शुरु करने आवश्यक फंड का प्रावधान अजीत दादा ने बजट में कर दिया है. जिससे अगले कुछ समय में यहां से विमान लैंड कर सकेंगे. उसी प्रकार रिद्धपुर के मराठी भाषा विद्यापीठ भी शीघ्र प्रारंभ करने के लिए अजीत दादा ने फंड आवंटित कर दिया है. इसके अलावा जिले के अनेक प्रकल्पों और कामों के लिए वित्त मंत्री पवार ने फंड उपलब्ध करवाया है. जिसके लिए विधायक खोडके ने पवार के प्रति आभार व्यक्त किया है.
* खोडके ने दिया था पत्र
सुलभा खोडके ने बताया कि, गत 10 वर्षो में बेलोरा विमानतल का विकास और विस्तार नहीं हुआ था. फंड के अभाव में काम बाधित था. जिससे बडे उद्योग अमरावती में नहीं आ रहे थे. बेलोरा की हवाई पट्टी का विस्तार, 72 सीटों वाले विमानों की सेवा और नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए निधि देने का अनुरोध उन्होंने वित्त मंत्री पवार को पत्र लिखकर किया था. आज ही मराठी भाषा गौरव दिन होने से रिद्धपुर के मराठी भाषा विद्यापीठ को आरंभ करने अर्थसंकल्प में प्रावधान किया गया है. जिसके लिए विधायक खोडके ने सतत प्रयास किए थे. अन्य अनेक विकास कामों के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान और घोषणाएं वित्त मंत्री ने की है.