अमरावती/ दि.28 – बेलोरा विमानतल के विस्तार के लिए बजट में 148 करोड रुपए की निधि का प्रावधान किया जाएगा ऐसी जानकारी जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने दी. बेलोरा विमानतल के विस्तार के लिए 2 हजार 600 चौरस मीटर क्षेत्रफल में नए टर्मिनल की ईमारत, नए 26 मीटर ऊंचा एटीसी टॉवर आदि कामों के लिए 148 करोड रुपए के खर्च का प्रस्ताव बनाया गया था.
मंत्रालय में पालकमंत्री यशेामती ठाकुर, मुख्य सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, विमानतल प्राधिकरण के व्यवस्थापकीय संचालक दीपक कपूर की उपस्थिति में हुई बैठक में सुधारित निधि को मान्यता दी गई. बेलोरा विमानतल की वजह से शहर के विकास व पर्यटन बढेगा ऐसा विश्वास पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया.