नए आयुक्त कक्ष व सदन हॉल के लिए 3.25 करोड का प्रावधान
स्ट्रक्चर ऑडिट में फिट है मनपा की ईमारत- डॉ. आष्टिकर
अमरावती/ दि.12– अमरावती महानगरपालिका की पुरानी ईमारत असुविधाजन्य रहने से तथा आयुक्त का कक्ष दर्शनी क्षेत्र में रहने से मनपा के प्रशासक तथा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टिकर ने मनपा की ईमारत में तीसरी मंजील की छत पर नया आयुक्त कक्ष का काम शुरु कराया है. इसी के साथ ही मनपा के सदन हॉल को भी अपडेट किया जा रहा है. आयुक्त के इस नए कक्ष तथा सदन हॉल की मरम्मत के लिए 3.25 करोड रुपयों का प्रावधान बजट में किया गया है. ऐसी जानकारी डॉ. प्रविण आष्टिकर ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि, जहां पर मनपा आयुक्त के नए कक्ष का निर्माण जारी है वह ईमारत स्ट्रक्चर ऑडिट में फिट बैठी है, जिस कारण वहां नए निर्माण का निर्णय लिया गया है.
* आयुक्त के लिए स्वतंत्र लिफ्ट की व्यवस्था
निगमायुक्त तथा प्रशासक डॉ. आष्टिकर ने बताया कि, मनपा के पिछले हिस्से में स्थित ईमारत के छत पर आयुक्त के लिए नए कक्ष का निर्माण शुरु है. इसी के साथ ही आयुक्त के लिए स्वतंत्र लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी. आयुक्त से मिलने आने वाले वृद्ध नागरिक व महिलाएं भी इस लिफ्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे. आगामी कुछ महीनों में यह निर्माण पूर्ण हो जाएगा यह विश्वास भी आयुक्त ने व्यक्त किया.
* अधिकारियों से काम करवाने की फुर्सत मिलना जरुरी
वर्तमान में मनपा की दर्शनी ईमारत में मनपा आयुक्त का कक्ष है. जिससे मनपा में आने वाले सभी नागरिक अन्य अधिकारियों के स्थान पर सिधे आयुक्त से भेंट करने इच्छूक रहते है. दर्शनी क्षेत्र में ही आयुक्त का कक्ष रहने से बडी संख्या में लोग निवेदन व शिकायतें लेकर आयुक्त से मिलने पहुंचते है. जिससे आयुक्त का अधिकांश समय लोगों की शिकायतें सुनने में ही निकल जाता है. जिससे अधिकारियों से काम करवाने की फुर्सत ही नहीं मिलती यही वजह है कि आयुक्त के कक्ष को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है. जिससे आयुक्त से मिलने वालों की संख्या घटकर आयुक्त को अधिकारियों से काम करवाने के लिए अधिक समय मिलेगा.