प्रतिनिधि/दि.२०
अमरावती-जिले में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बडी तेजी से बढ रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा जिला कोविड अस्पताल सहित शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भी कोविड केयर सेंटर बनाते हुए वहां मरीजों को भरती करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत अब तक शहर के कुल ८ कोविड केयर सेंटरों में ८४० बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यदि एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या में और भी इजाफा होता है तो प्रशासन द्वारा इसके लिए भी अपनी ओर से पूरी तैयारी की जा रहीं है. बता दें कि, अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा भी बडी तेजी के साथ बढना शुरू हुआ और जुलाई माह में तो यह रफ्तार लगभग अनियंत्रित हो गयी है. ज्ञात रहे कि, २ जुलाई को अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने अपना छठवां शतक पूरा किया था. वहीं मात्र १८ दिनों में यह आंकडा बढकर १२९९ पर जा पहुंचा है, यानी मात्र १८ दिनों में कोरोना के करीब ७०० नये संक्रमित मरीज पाये गये है. इस दौरान कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का आंकडा भी बढकर ४१ पर जा पहुंचा है. इस दौरान स्थानीय कोविड अस्पतालों से कुल ८०० लोगों को डिस्चार्ज दिया जा चुका है तथा इस समय ४४८ मरीजों को कोविड अस्पताल में भरती कराया गया है. जिसमें ४४२ मरीज अमरावती के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में भरती है, वहीं १६ मरीजों को नागपुर रेफर किया गया है. कहां कितने बेड का प्रबंध इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला तथा स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा बताया गया है कि, शहर में विभिन्न आठ स्थानों पर कुल ८४० बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें से डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कालेज व अस्पताल (पीडीएमसी) में सर्वाधिक २०० बेड उपलब्ध करवाये गये है. साथ ही सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में १५०, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल होमिओपैथीक कालेज (डॉ. ढोले हॉस्पिटल) में १००, बेस्ट हॉस्पिटल में ४० तथा दयासागर हॉस्पिटल में ४० बेड उपलब्ध कराये गये है. जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जायेगा. इसके अलावा डॉ. राजेंद्र गोडे अभियांत्रिकी महाविद्यालय, वलगांव कोरोंटाईन सेंटर व विमवि स्थित कोरोंटाईन सेंटर में बनाये गये कोविड सेंटरों में १००-१०० बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. जहां पर कोविड अस्पतालों से पांच दिन के इलाज पश्चात रेफर किये गये मरीजों को स्वास्थ्य निगरानी के तहत रखा जायेगा. जिले में अब तक के हालात प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक २७ हजार ६८० मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई है. जिसमें से २७ हजार ५९७ लोगोें को कोरोंटाईन किया गया और २३ हजार ४४२ लोगों ने अपनी १० दिनों की कोरोंटाईन अवधि पूरी की है. इस समय कोरोंटाईन सेंटरों में कुल ४ हजार ८५ कोरोना संदेहित मरीजों को रखा गया है. इसके अलावा अब तक १५ हजार ८६६ लोगोें के थ्रोट स्वैब सैम्पल कोरोना टेस्ट हेतु भेजे गये. जिसमें से १३ हजार ९३४ लोगोें की रिपोर्ट निगेटीव आयी. वहीं सोमवार की सुबह तक १२९९ मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. इसके अलावा ५८१ कोरोना संक्रमितों के थ्रोट स्वैब सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है. बॉ्नस कहां कितने बेड और भरती मरीज अस्पताल उपलब्ध बेड भरती मरीज सुपर स्पेशालीटी अस्पताल १५० १२७ पीडीएमसी २०० १२९ बेस्ट हॉस्पिटल ४० ३२ डॉ. ढोले हॉस्पिटल १०० ३८ दयासागर ४० २३ डॉ. गोडे कोविड सेंटर १०० – वलगांव कोविड सेंटर ११० – विमवि कोविड सेंटर १०० – कुल ८४० – छह दिन में कोरोना के ३०० नये मरीज शहर सहित जिले में कोरोना की अनियंत्रित होती रफ्तार का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि, कोरोना को शुरूआती दौर में यहां ३०० के आंकडे को पार करने के लिए करीब ढाई माह का वक्त लगा था, लेकिन पिछले सप्ताह १ हजार का आंकडा पार करने के बाद विगत छह दिनों के दौरान ही अमरावती में कोरोना के ३०० नये मरीज पाये गये. एक सप्ताह में ही कोरोना का तिहरा शतक पूरा होने के चलते कहा जा सकता है कि, अब अमरावती में कोरोना की रफ्तार अनियंत्रित हो चली है. इसमें भी विगत शनिवार १८ जुलाई को अमरावती में एक साथ ८१ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. यह एक दिन के दौरान पाये जानेवाले कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है.