अन्य शहरअमरावतीविदर्भ

मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 72 करोड निधि का प्रावधान

विधायक देवेंद्र भुयार ने दी जानकारी

वरूड/ दि. 22- मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विविध विकास काम के लिए व ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते की अवस्था बिकट होने से इस रास्ते के विकास के लिए निधि मिले इसके लिए विधायक देवेंन्द्र भुयार ने हर्षवर्धन देशमुख के मार्गदर्शन में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार से मांग की थी. उसनुसार वर्षाकालीन अधिवेशन में बजट मांग में निर्वाचन क्षेत्र के अत्यंत महत्वपूर्ण रास्ते का व अन्य विकास के लिए 72 करोड 34 लाख रूपये का प्रावधान किया गया. ऐसी जानकारी मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने दी.
इस संबंध में जानकारी देते समय विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा कि मोर्शी वरूड तहसील के तहसील कार्यालय में शासकीय कर्मचारी निवासस्थान निर्माण कार्य करने व विविध गांवों को जोडनेवाले महत्वपूर्ण रास्ते की स्थिति विकट हो गई है. ऐसे रास्ते के लिए बडे प्रमाण में निधि मंजूर कर देने की मांग उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार से की है.

Related Articles

Back to top button