अमरावती

सडकों पर मुरुम डालने 75 लाख का प्रावधान

2 ठेकेदारों की नियुक्ति की गई

अमरावती/दि.15 – बारिश में खराब होने वाली कच्ची सडकोें की मरम्मत के लिए महानगरपालिका द्बारा कच्ची सडकों पर मुरुम डाला जाता है. इस वर्ष भी मनपा ने कच्ची सडकों पर मुरुम डालने के लिए 75 लाख रुपए का प्रावधान कर 2 ठेकेदारों की नियुक्तियां की है. 5 झोन निहाय यह ठेका संबंधित ठेकेदारों को दिया गया है.
मनपा क्षेत्र के सीमावर्ती भागों के कई रास्तें अभी भी कच्चे है. बारिश में इन रास्तों पर से आना-जाना करना नागरिकों के लिए भारी परेशानी का कारण बनता है. ऐसे में इन सडकों पर मुरुम डालकर अस्थायी मरम्मत की जाती है. हर वर्ष पार्षदों की ओर से प्रभागों के रास्तों पर मुरुम डालने की मांग की जाती है. लेकिन अब प्रशासक राज में निगमायुक्त द्बारा संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करायी जा रही है. पूर्व पार्षदों द्बारा प्राप्त सुचनाओं की दखल लेते हुए जहां-जहां से खराब सडकों की शिकायतें व मुरुम की डिमांड मिल रही है. उन क्षेत्रों में खराब सडकों की अस्थायी दुरुस्ती का काम शुरु किया गया है, ऐसा मनपा अभियंता रविंद्र पवार ने बताया.

Related Articles

Back to top button