अमरावती

लोकशाही अन्नाभाऊ साठे स्मारक के लिए निधि का करें प्रावधान

भाजपा अजा मोर्चा ने सौंपा निवेदन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.९ – राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने हाल ही में आर्थिक बजट पेश किया. लेकिन इस आर्थिक बजट में लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे स्मारक के लिए निधि का प्रावधान नहीं किया गया है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे स्मारक के लिए निधि का प्रावधान कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जो आर्थिक बजट पेश किया, वह बजट सही मायनों में सराहनीय है. महाविकास आघाडी सरकार के बजट में विविध योजनाओं का प्रावधान किया गया है. फिर भी यह सरकार बजट में एक बात को भूल गयी. जिसमें वीर वस्ताद लहुजी सालवे पुणे के स्मारक के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. यहीं नहीं तो लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे स्मारक के लिए भी प्रावधान नहीं है. वहीं अन्नाभाऊ साठे विकास महामंडल को लेकर भी कोई उल्लेख नहीं किया गया है. इसीलिए इसकी ७ दिनों में दखल नहीं लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
निवेदन सौंपते समय अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रकाश डोफे सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button