अमरावतीमहाराष्ट्र
मानसून के पूर्व कैम्प परिसर के पेडो की हुई छटाई
अमरावती/दि.27– मानसून से पहले कैम्प परिसर के अंतर्गत आनेवाले विद्युत पोल और बिजली तारों की जांच और विद्युत तारों के बीच आनेवाले पेडों की छटाई की गई.
महावितरण विद्युत विभाग के असिस्टंट इंजिनियर प्रफुल देशमुख, संजय खेडकर की अगवाई में यह मानसून पहले की सुरक्षा तैयारी के लिए बहोत सहयोग मिला. अमरावती महानगरपालिका गार्डन विभाग के श्रीकांत गिरी, खारकर, शक्तिमान ऑपरेटर चव्हाण के सहयोग से दोनों विभाग के संयुक्त प्रयास से मांगीलाल प्लॉट, आयएमए हॉल परिसर, मोहन कॉलोनी एवं टोपे नगर परिसर के 11 केवी लाईन एवं एलटी लाईन की उपर आनेवाली झाडो की टहनियां की छटाई कर के बरसात के पहले की सावधानी के काम किए. पूर्व नगरसेवक डॉ. प्रणय कुलकर्णी ने सभी दोनो विभागो का परिसर के सभी नागरिको का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.