अमरावती

पीएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पीसीआर की जगह एमसीआर में भेजने के लिए मांंगे थे पैसे

  • बुलढाणा के जलंब पुलिस थाने का मामला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – चोरी के मामले में तीन परिचित आरोपियों को पीसीआर की जगह एमसीआर के तहत जेल रवाना करने के लिए बुलढाणा के जलंब पुलिस थाने में कार्यरत पीएसआई ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके तहत शुक्रवार को एन्टीकरप्शन ब्यूरो ने 15 हजार रुपए लेते ही पीएसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
राजेंद्र हरिभाऊ देशमुख (51) यह बुलढाणा के जलंब पुलिस थाने में कार्यरत पीएसआई बताये गए है. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता के तीन परिचित के खिलाफ जलंब पुलिस थाने में चोरी को लेकर अपराध दर्ज किया गया था. जिसके बाद उन तीनों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. परंतु पीएसआई राजेंद्र देशमुख ने उन तीनों को पीसीआर में न भेजते हुए एमसीआर में भेजने और जब तक यह ट्रैक्टर को छोडने के लिए शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए की मांग की थी. जिसके बाद दोनों में समझौता भी हुआ, लेकिन इसकी शिकायत एन्टीकरप्शन ब्यूरो में की गई. शुक्रवार को एन्टीकरप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया और जलंब पुलिस थाने के समक्ष चाय कैन्टींन में पीएसआई राजेंद्र देशमुख ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, पुलिस उपअधिक्षक संजय चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधिक्षक एस.एस.नेमानी, संतोष दहिहांडे, श्रीकृष्ण पलसपगार, इमरान अली व्दारा की गई.

Related Articles

Back to top button