
अमरावती /दि.19– ट्रैक्टर ट्रॉली छूडाने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगकर उसे स्वीकारने की तैयारी दर्शाने वाले नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक दर्शन दिकोंडवार (38) व निजी व्यक्ति सुकेश अनिल सारडा (29) के खिलाफ एसीबी के दल ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस उपनिरीक्षक दर्शन दिकोंडवार ने शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर रही ट्रैक्टर ट्रॉली छूडाने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और वह पैसे सुकेश के पास देने कहा, ऐसी शिकायत शिकायतकर्ता ने एसीबी के पास दर्ज की थी. 13 मार्च को एसीबी के दल ने पुलिस स्टेशन में ही जाल बिछाया. तब दिकोंडवार को संदेह होने से उसने रिश्वत की रकम नहीं स्वीकारी. लेकिन यह रिश्वत की रकम स्वीकारने की तैयारी दर्शाने की बात कार्रवाई के दौरान उजागर होने से 18 मार्च को दिकोंडवार व सुकेश सारडा के खिलाफ एसीबी के दल ने शिकायत दर्ज की.