अमरावतीमुख्य समाचार

पं. देवनारायण दुबे का निधन, अंतिम संस्कार कल

* मनपा के निवृत्त शिक्षाधिकारी थे दुबेजी
अमरावती/दि.30– स्थानीय कल्याणनगर परिसर के प्रतिष्ठित नागरिक व महानगर पालिका के सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी पं. देवनारायण हरशंकर दुबे का आज शनिवार 30 अप्रैल को अपरान्ह करीब 1 बजे देहावसान हो गया. वे 78 वर्ष की आयु के थे. विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व शिक्षाधिकारी देवनारायण दुबे ने आज अपने आवास पर ही अपनी अंतिम सांस ली. उनकी अंतिम यात्रा कल रविवार 1 मई को सुबह 10 बजे उनके कल्याण नगर परिसर स्थित निवास से निकाली जायेगी और उनके पार्थिव पर हिंदू मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किये जायेंगे.
तत्कालीन अमरावती नगर पालिका में शिक्षक के तौर पर कार्यारंभ करनेवाले देवनारायण दुबे हमेशा ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को लेकर समर्पित रहे. यहीं वजह है कि, आगे चलकर उन्हें अमरावती महानगरपालिका प्रशासन द्वारा शिक्षाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद का जिम्मा सौंपा गया. इसके साथ पं. देवनारायण दुबे सेवानिवृत्ती पश्चात सामाजिक कामों में सक्रिय हुए और उन्होंने श्री सरयूपारिण ब्राह्मण सभा (अमरावती) के महासचिव के तौर पर कई वर्षों तक अपनी सेवा प्रदान की.
स्व. देवनारायण दुबे अपने पश्चात पत्नी, पांच पुत्र व एक विवाहित पुत्री सहित नाती-पोतों से भरापुरा परिवार छोड गये है.

Back to top button