अमरावतीमुख्य समाचार

पं. फुलचंद चाष्टवा (जोशी) का निधन, अंतिम संस्कार कल

अमरावती/दि.20- स्थानीय बुधवारा परिसर स्थित नरसिंह मंदिर के महंत पं. फुलचंदजी चाष्टवा (जोशी) का आज निधन हो गया. वे इस समय 84 वर्ष की आयु के थे और अंतिम समय तक पूरी तरह से स्वस्थ थे. अपने दम पर चलने-फिरने में पूरी तरह से सक्षम व समर्थ रहनेवाले पं. फुलचंदजी चाष्टवा (जोशी) द्वारा आखरी समय तक अपने आराध्य भगवान नरसिंह की सेवा तथा पूजा-अर्चना की जाती रही और आज सुबह अचानक ही चलते-फिरते पंडितजी का देवलोक गमन हुआ. यह जानकारी प्राप्त होते ही पंडितजी के चाहनेवालोें में शोक की लहर व्याप्त हो गई. उनकी अंतिम यात्रा कल बुधवार 21 सितंबर को सुबह 9 बजे बुधवारा चौक स्थित नरसिंह मंदिर से निकलेगी और उनके पार्थिव पर हिंदू मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किये जायेंगे.
बता दें कि, अमरावती शहर के वैदिक विधी व पौरोहित्य सहित ज्योतिष्य विद्या के क्षेत्र में पं. फुलचंदजी चाष्टवा (जोशी) की अच्छी-खासी ख्याती रही और धर्मशील लोगों द्वारा पंडितजी के प्रति विशेष आस्था व श्रध्दा रखी जाती थी. जिसके चलते कई मांगलिक व शुभ कार्यों को पंडितजी के बिना अधूरा माना जाता था. विशेष उल्लेखनीय है कि, 5 अगस्त 2020 को गत अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण स्थल का भूमिपूजन व शिलान्यास हुआ. उसी दिन अमरावती में बनने जा रहे श्री भगवान परशुराम धाम के मंदिर एवं समाज भवन के निर्माण कार्य का भुमिपूजन व शिलान्यास भी पं. फुलचंदजी चाष्टवा (जोशी) के हाथों हुआ था. ऐसे में पंडितजी के निधन की खबर सुनते ही स्थानीय ब्राह्मण समाज बंधुओं सहित सभी समाजबंधुओं में शोक की लहर देखी जा रही है. पं. फुलचंदजी चाष्टवा (जोशी) अपने पश्चात एक पुत्र पं. गणेश चाष्टवा (जोशी) तथा तीन पुत्रियोें सहित भरापुरा परिवार शोकाकुल छोड गए है.

Back to top button