अमरावतीमहाराष्ट्र

पु. ना. गाडगील और सन्स लि. में भव्य चित्रकला स्पर्धा

- स्पर्धा में 135 छात्राओं ने लिया भाग

अमरावती /दि. 5- स्थानीय राजापेठ के पु. ना. गाडगील शाखा की तरफ से हाल ही में चित्रकला स्पर्धा ली गई. इस स्पर्धा में 135 छात्राओं ने सहभाग दर्ज किया था. स्पर्धा तीन गुटो में रखी गई थी.
चित्र रंग भरो, चित्र रेखाटन और पोष्टर स्पर्धा का विषय निसर्ग दिया गया था. प्रत्येक गुट के 4 विद्यार्थियों को पुरस्कार व मेडल दिए गए. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में अमरावती के उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके, जिला अस्पताल के फिजिशियन श्रीमती मोरे, संचालक आनंदी डेवलपर, रोडे, रेमंड के सिनिअर मॅनेजर सुनील चव्हाण, स्थानीय पु. ना. गाडगील शाखा के व्यवस्थापक बापूसाहेब कारवार, आर्ट कला व कला निर्मिती के संचालक सारंग नागठाणे, कला शिक्षिका मुक्ता वाघ उपस्थित थे. विद्यार्थियों के चित्र का परिक्षण प्रा. सारंग नागठाणे व कला शिक्षिका मुक्ता वाघ ने किया. कक्षा 5 वी से 6 वी से प्रथम पुरस्कार गुंजन कावरे, द्वितीय आनंदी रोडे, तृतीय पुरस्कार अनुष्का वानखडे को मिला. कक्षा 7 वी से 8 वी में प्रथम पुरस्कार उत्कर्षा धांडे, द्वितीय अर्णवी बारड, तृतीय पुरस्कार सोहम बिजवे को मिला. कक्षा 9 से 10 वी में प्रथम पुरस्कार मैथिली नन्नावरे, द्वितीय ओव्ही टाले और तृतीय पुरस्कार अदिती बारड को मिला. सभी को उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके के हाथों चांदी के मेडल देकर सन्मानित किया गया. आभार प्रदर्शन बापूसाहेब कारवार ने किया.

Related Articles

Back to top button