अमरावती/दि.१७- जिला अस्पताल के एड्स प्रतिबंध व नियंत्रण विभाग की ओर से युवाओं में जागरूकता निर्माण करने के लिए अंतरराष्ट्रीय युवक पखवाड़े के उपलक्ष्य में सोशल मीडिया के माध्यम से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें श्री शिवाजी शिक्षण संस्था, पब्लिक रिलेशन्स कौन्सिल ऑफ इंडिया अमरावती चैप्टर, मोझरी के राष्ट्रसंत तुकडोजी स्वास्थ्य शिक्षा मंडल, भाग्योदय शिक्षण संस्था, आधार संस्था, समर्पण ट्रस्ट, आस्था आधार संस्था के उपक्रम का सहयोग मिला. वैश्विक गतिविधियों में युवकों का सहभाग व जिम्मेदारी विषय पर ऑनलाईन पोस्टर स्पर्धा, सूचनापटल के जरिए जनजागृति की गई, यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे ने दी. आंतरराष्ट्रीय युवक दिवस पर बीते १२ अगस्त को जिला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक डॉ. सतीश हुमणे, वरिष्ठ वैद्यकीय अधिकारी सुयोगा देशपांडे, डॉ. प्रकाश शेगोकार, नरेश मंतापूरवार, लोकेश पवार, दामोदर गायकवाड, अनिल पिंजरकर, अजय बरठे, आरती इंगले, नीता गोगटे, प्रवीण म्हसाल, ब्रम्हानंद सावरकर, सुनील मानकर आदि उपस्थित थे. पखवाड़े भर में स्वास्थ्य संबंधि जानकारी प्रस्तुत की गई. शासकीय अस्पताल में एचआयवी जांच व निशुल्क उपचार उपलब्ध है.