अमरावती

आहार को लेकर जनजागृति

पोषण पुनर्वास केंद्र का आयोजन

अमरावती/दि.16 – जिला सामान्य अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में पोषक माह का आयोजन किया गया. इस दौरान आहार विषयक जनजागृति पर जोर दिया गया. वहीं पोषण आहार से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में 15 सितंबर को एनआरसी वार्ड नं. 17 में पोषण आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस समय अध्यक्ष डॉ.निरवाने,डॉ.अपूर्व काले,डॉ.गोडाम,आहार विशेषज्ञ तेलंग, देशमुख, चव्हाण, डॉ.नितिन राऊत,सोनम सावदे, स्टाफ नर्स शुभांगी कापगते, माधुरी भटकर, दिपाली वावगे, अरुणा हरणे, अनिता रंगारी आदि उपस्थित थे. इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज के छात्र भी सहभागी हुए.

Back to top button