अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वीप उपक्रम के तहत नए मतदाताओं के लिए जनजागृति शिविर

अमरावती/दि.30– अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के जरिए तहसील कार्यालय सभागृह में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप उपक्रम के तहत आज नए मतदाता जागृति व स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मतदान का महत्व विद्यार्थियों को बताकर चुनाव में मतदाता स्वयंसेवक के रुप में कार्य करने का आवाहन उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर ने किया.
मार्गदर्शन शिविर में नवयुवक बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर सहायक जिलाधिकारी तथा चुनाव निर्णय अधिकारी मीनू पी.एम., मुख्याधिकारी नगर पंचायत तिवसा नरेश अकनूरी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडके, उपविभागीय अधिकारी तथा सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर, तहसीलदार विजय लोखंडे, मनपा के सीडीपीओ नरेंद्र वानखडे उपस्थित थे. उपस्थित मान्यवरो ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तथा स्पर्धा परीक्षा बाबत मार्गदर्शन किया. स्पर्धा परीक्षा की तैयारी निमित्त विद्यार्थियों ने भी भारी मात्रा में सवाल के माध्यम से मान्यवरो से संवाद किया. उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. कैलास घोडके ने सभी को मतदान की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया. निवासी नायब तहसीलदार सुनील रासेकर ने प्रास्ताविक किया.

Related Articles

Back to top button