अमरावती

कुष्ठ व क्षयरोग को लेकर आज से जनजागृति अभियान

जिलेभर में 30 सितंबर तक की जाएगी मरीजों की खोज

अमरावती-/ दि.12   जिले में कुष्ठ व क्षयरोग को लेकर आज 13 से 30 सितंबर तक सक्रीय मरीज की तलाश मुहिम व जनजागृति की जाएगी. इसका शुभारंभ आज सुबह 8 बजे नेहरु मैदान से किया गया. इस अभियान में सभी संबंधितों को भाग लेकर सहयोग करने का आह्वान जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया है. इस अभियान को लेकर कल सोमवार के दिन जिलाधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक लेकर उपस्थित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गए.
आज सुबह नेहरु मैदान से बाईक, कार, साइकिल व पैदल रैली निकाली गई. यह रैली नेहरु मैदान से जयस्तंभ चौक, इर्विन चौक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, मालटेकडी, बस स्टैंड मार्ग होते हुए फिर से वापस नेहरु मैदान पहुंची. पैदल रैली नेहरु मैदान से राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक मार्ग से वापस घुमकर नेहरु मैदान में समापन हुआ. इस अभियान के तहत कुष्ठरोग व क्षयरोग की जांच के लिए कर्मचारी घर-घर जाएंगे. इसके साथ ही जनजागृति भी की जाएगी, ऐसा इस दौरान सहायक स्वास्थ्य संचालक ने जानकारी दी. हर वर्ष स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुष्ठ व क्षयरोग निवारण के लिए विभिन्न उपक्रम चलाए जाते है. इसी श्रृंखला में यह अभियान छेडा गया है, ऐसा इस दौरान बताया गया.
बैठक में जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ढोले, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ.रमेश बनसोड, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अंकुश सिरसाट, जिला वैद्यकीय पर्यवेक्षक दीपक गडलिंग, एकनाथ शिंदे, गजानन पन्हाले, सांख्यिकी सहायक सुभाष कुमावत उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button