* उपजिला अस्पताल ने बतलाए उपाय
मोर्शी/ दि. 16- राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून के महीने को मलेरिया प्रतिबंधक महीने के रूप में मनाया जाता है. चूंकि सर्दी का बुखार मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से फैलता है. इससे बचने के लिए प्रशासन ने सतर्कता बरतने का आग्रह किया है. उपजिला अस्पताल मोर्शी कार्यालय में 1 से 30 जून तक पूरे राज्य में मलेरिया प्रतिबंधक माह के रूप में मनाया जा रहा है. एनोफिलिज मादा मच्छर से फैलने वाला यह रोग है. यह मच्छर घर के पानी, घर के बर्तनों, टंकियों, चूल्हों, चटाई, पुराने टायरों, टूटे बक्सों, टूटी बाल्टियों में जमा पानी में अपने अंडे देती है. बुखार होने पर संबंधित को तत्काल अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही सप्ताह में एक दिन सूखा दिन रखने, साफ-सफाई पर ध्यान देने का आग्रह किया गया है. घर की छत पर या परिसर में पड़े टायर, बोतल, टीन के डिब्बे जैसी बेकार सामग्री को नष्ट करने की सलाह दी है.
उपजिला अस्पताल द्वारा बताई गई सभी उपाय योजना पर अमल करने पर मच्छरों से होनेवाले मलेरिया बीमारी से बचा जा सकता है. नागरिकों ने सहकार्य करने का आह्ववान अकोला के सहायक संचालक डॉ. कमलेश भंडारी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी, उपजिला अस्पताल मोर्शी के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, डॉ. सचिन कोरडे ने किया है. स्वास्थ्य सहायक अनिल जाधव, विनय शेलुरे, प्रकाश मंगले, प्रशांत बेहरे, नंदू थोरात इस मलेरिया प्रतिरोध महिना कार्यक्रम में इन कर्मचारियों का सहभाग है.