डेंग्यू बीमारी की रोकथाम हेतु शहर में जनजागृति
अमरावती/दि.22- बारिश शुरु होते ही डेंग्यू, मलेरिया, लेप्टोस्पायरोसिस समाज बीमारियां पैर पसारने लगती है. नागरिकों में इन बीमारियों बाबत जनजागृति हो, इसके लिए महानगरपालिका द्वारा विविध जनजागृति पर उपक्रम चलाये जाते हैं. इसी पार्श्वभूमि पर डेंगू बाबत शहर में जनजागृति निर्माण करने उपक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इस उपक्रम अंतर्गत अधिक से अधिक नागरिकों को डेंग्यू प्रतिरोधक उपाययोजना का प्रसार करना यह उपक्रम का मुख्य उद्देश्य है. प्रत्येक केंद्र के प्रत्येक परिसर में व मनपा प्रभाग में स्वास्थ्य कर्मचारी, स्वास्थ्य सहायक एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के माध्यम से सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण के बाद संशयित मरीजों के खून के नमूने लेकर उनकी बीमारी का निदान कर उन्हें उपचार लेने के आदेश दिए गए हैं.
शहरी स्वास्थ्य केंद्र महेंद्र कॉलोनी द्वारा डेंग्यू बीमारी बाबत नागरिकों के घर-घर जाकर जनजागृति की गई. इस समय शहरी स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेविका, स्वास्थ्य सेवक, मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.
मच्छरों की उत्पत्ति रोकने गप्पी मछलियां छोड़ने अभियान
शहर में जल जमाव, गंदे पानी के स्थान संजीवनी कॉलोनी, पूनम लाईन, गाडगेनगर, विश्वशांति, रामनगर, विलास नगर में दवा फवीरणी व गप्पी मछलियां छोड़ने अमरावती महानगर द्वारा अभियान चलाया गया. दरमियान नागरिकों से इस बात की दखल लेने, टायर व अन्य खुले पर रहने वाली छोटी-बड़ी वस्तुओं में पानी जमा होकर उनमें मच्छरों के अंडों की उत्पत्ति होती है. ऐसी वस्तुओं को परिसर में न रहने देने की दखल लेने का आवाहन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया. ताबाल अथवा अन्य कुछ स्थानों पर साफ पानी में डेंग्यू, मलेरिया आदि मच्छरों की उत्पत्ति होती है. उपरोक्त परिसर में गप्पी मछलियां छोड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. गंदे पानी की जगह पर दवा की फवारणी की गई.इस समय शहर स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेविका, स्वास्थ्य सेवक, मनपा कर्मचारियों की टीम ने दवा फवारणी व गप्पी मछलियां छोड़ने अभियान चलाया.