अमरावती/दि.25- स्थानीय महेंद्र कॉलोनी स्थित मनपा शहरी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा डेंगू, मलेरिया, अन्य किटकजन्य बीमारियों बाबत नागरिकों के घर-घर जाकर जनजागृति की गई. इस समय परिसर के नागरिकों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई. इन बीमारियों पर विविध परिसर में हस्तपत्रक भी दिए गए. इस उपक्रम अंतर्गत अधिक से अधिक नागरिकों को डेंगू प्रतिरोधक उपाययोजना को अमल में लाने सहभागी किया जा रहा है.
इस बार भी इस अभियान में हर रोज एक सर्वेक्षण किया जा रहाह ै. प्रत्येक केंद्र के प्रत्येक परिसर में व मनपा प्रभाग में स्वास्थ्य कर्मचारी, स्वास्थ्य सहायक एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के माध्यम से बुखार के मरीजों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस समय शहरी स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य सेवक, स्वास्थ्य सेविका एवं मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.