अमरावतीमहाराष्ट्र

कल गोवा में हिन्दू रक्षा समिति की जनजागृति सभा

‘हिन्दू शेरनी’ नवनीत राणा हिन्दुत्व की भरेगी हुंकार

* मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया आमंत्रित

अमरावती/दि.18– बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संपूर्ण देशभर में आवाज उठाई जारही है. इसी श्रृंखला में गोवा के पणजी शहर से 30 किमी की दूरी पर स्थित फोंडा गांव में आर एस एस, बजरंग दल व हिन्दूत्ववादी संगठनाओं और हितचिंतको द्बारा एकत्रित होकर हिन्दू रक्षा समिति की स्थापना की गई है.
इस समिति द्बारा फोंडा गांव के खडपा बांध के समीपस्थ गोवर्धन भवन में कल 19 दिसंबर को दोपहर 5 बजे हिन्दू जनजागृति भव्य सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा में पूर्व सांसद हिन्दू शेरनी नवनीत राणा उपस्थित रहकर संबोधित करेंगी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उन्हें स्वयं निमंत्रण भेजा है.
इस एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत दोपहर 4 बजे हिन्दू युवक-युवतियों द्बारा जनजागृति रैली निकाली जायेगी और उसके पश्चात शाम 5 बजे भव्य हिन्दू जनजागृति सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा में सांसद नवनीत राणा संबोधित करेंगे. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया है. जिसकी भरपूर चर्चा हो रही है. किसी अन्य राज्य में महाराष्ट्र की हिन्दू शेरनी को निमंत्रित करना यह एक प्रकार से संपूर्ण जिले सहित विदर्भ और महाराष्ट्र राज्य के लिए गौरव की बात हैं, ऐसी चर्चा सर्वत्र व्यक्त की जा रही है.

Back to top button