अमरावती

बगैर सिर का व्यक्ति कर रहा हेलमेट की जनजागृति

धामणगांव रेल्वे तहसील के चौक चौराहे पर प्रदर्शन

धामणगांव रेल्वे/ दि. 21- हेलमेट का उपयोग न कर वाहन चलाना काफी खतरनाक है, ऐसा कई बार सिध्द हो चुका है. फिर भी जनता अपने खुद की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखती. इस वजह से ग्रामीण यातायात पुलिस ने अब नई युक्ति भिडाई है. एक यातायात पुलिस कर्मचारी को एक खास तरह का माक्स और पोशाक पहनाई गई. अब वह बगैर सिर का व्यक्ति मुख्य मार्गो पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. धामणगांव रेलवे तहसील के चौक चौराहों पर प्रदर्शन कर आप लोग बगैर सिर पैर जैसे रवैया न अपनाते हुए हेलमेट का उपयोग करें. खुद की जान सुरक्षित रखे, ऐसा संदेश देने के लिए यातायात विभाग ने अनूठी युक्ति भिडाई है. यह बगैर सर का व्यक्ति लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
फिलहाल कुछ क्षेत्रों में सडक दुर्घटनाओं काफी तेजी से बढ रही है. ऐसे में मोटर साइकिल से गिरकर या किसी वाहन की टक्कर के कारण सिर में चोट लगने से मौत होने व गंभीर रूप से घायल होने की संख्या अधिक है. इसके कारण जनता अपनी जान बचाए. इसके लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश वारगल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में ग्रामीण यातायात पुलिस दल की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस निरीक्षक गोपाल उंबरकर ने जिले में यह संकल्पना शुरू की है. जिसे अच्छा खासा प्रतिसाद मिल रहा है. कई लोगों को हेलमेट का महत्व समझ में आ रहा है. इस दौरान अमरावती ग्रामीण के जिला यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक उंबरकर, चांदुर रेलवे के निरीक्षक सोलंके, दत्तापुर के थानेदार हेमंत ठाकरे के मार्गदर्शन में जिला यातायात शाखा ग्रामीण की ओर से धामणगांव रेलवे के भगतसिंह चौक, गांधी चौक, शास्त्री चौक में बगैर सिर के कलाकार शुभम मार्वे, बगैर सिर के यातायात व हेलमेट के बारे में जनजागृति कर प्रात्याक्षिक दिखा रहे है. मोटर साइकिल से सफर करते समय हेलमेट पहनना, यातायात के नियमों का पालन करना कितना महत्वपूर्ण है. इस बारे में अमरावती यातायात ग्रामीण के सुनील सोलंके, राहुल देशमुख, प्रमोद गवई, दत्तापुर यातायात शाखा के अमोल सानप, मजहर खान ने लोगों में जनजागृति की.

Related Articles

Back to top button