अमरावती

पथनाट्य से हर घर तिरंगा उपक्रम की जनजागृति

धूमधाम से मनेगा आझादी का अमृत महोत्सव

* अमरावती महानगरपालिका का नियोजन
अमरावती/दि.2 – आझादी के अमृत महोत्सव पर्व पर हर घर तिरंगा उपक्रम चलाया जा रहा है. इस उपक्रम में अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल कराने के लिए मनपा द्बारा पथनाट्य के माध्यम से हर घर तिरंगा उपक्रम की जनजागृति की जा रही है. 1 अगस्त को मनप प्रांगण मेें जनजागृति पर पथनाट्य प्रस्तुत कर अभिनव संदेश प्रसारित किया गया. शहर के अलग-अलग हिस्सों में पथनाट्य का मंचन कर जनजागृति का नियोजन महानगरपालिका द्बारा किया गया है.
आझादी का अमृत महोत्सव पर सभी में राष्ट्रप्रेम जागृत करने का काम इस अभियान के तहत किया जा रहा है. मनपा अंतर्गत अमरावती व बडनेरा शहर में अधिक से अधिक घरों पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित कर प्रत्येक नागरिक उस राष्ट्रीय एकात्मता बढाने क ेउद्देश्य से केंद्र सरकार द्बारा चलाये जा रहे, हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर स्वाधिनता की लढाई में अपने प्राणों के बलिदान देने वाले सभी स्वाधिनता वीरों प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सभी अपने मन में स्वतंत्रता की यादें ताजा करें, यह संदेश संबंधित पटनाट्य के माध्यम से दिया जा रहा है. भारत के वैभवशाली इतिहास को अभिमानपूर्वक स्मरण करने के लिए केंद्र सरकार द्बारा यह उपक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक अपने घर, दुकान, प्रतिष्ठान, कार्यालय पर राष्ट्रध्वज तिरंगा शान से फहराएं, यह संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

Back to top button