
अमरावती-/ दि. 14 आयएमए की स्थानीय इकाई, जिला नेत्र संस्था, विदर्भ नेत्र संस्था व अमरावती सायकल एसो. के संयुक्त तत्वावधान मेें हाल ही में सायकल रैली निकालकर नेत्रदान पर जनजागृति की गई. आयएमए हॉल से रैली को डॉ. मनीष राठी व राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने हरी झंडी दिखाई. बतौर अतिथि डॉ. राजेश जवादे, प्रा. प्रवीण व्यवहारे, डॉ. समीर अंबाडेकर, डॉ.अश्विन कुमार देशमुख, डॉ. विक्रम देशमुख उपस्थित थे. रैली पुराना बायपास, दस्तुरनगर से राजापेठ, राजकमल से मालवीय चौक व इर्विन चौक होते हुए आयएमए हॉल पहुंची. 100 से अधिक सायकल सवार रैली में सहभागी हुए थे.
नेत्रदान श्रेष्ठदान, मृत्यु के बाद भी दुनिया देखो जैसे स्लोगन रैली में शहरवासियों का प्रबोधन कर रहे थे. मरणोप्रांत नेत्रदान की सरल प्रक्रिया भी समझाई गई.