अन्य शहरअमरावती

उपजिला अस्पताल में स्तनपान सप्ताह पर जनजागरण कार्यक्रम

स्तनदा व गर्भवती माताओं को किया मार्गदर्शन

मोर्शी/दि.7-मोर्शी के उपजिला अस्पताल में स्तनपान सप्ताह निमित्त जनजागरण अभियान 1 से 7 अगस्त तक चलाया गया. नवजात शिशु को मां की दुध की जरूरत होती है. चिकित्सों ने बताया कि, नवजात के जन्म के बाद पहले 6 महिने तक मां का दुध बहुत जरूरी होता है. विश्व स्तनपान सप्ताह निमित्त डॉ.स्नेहल सांगोले ने दी जानकारी नुसार नवजात शिशु को मां का दूध जरूरी है. स्तनपान मां और शिशु के रिश्ते को और भी मजबूत करता है. शिशु के लिए आवश्यक उष्मांक, जीवनसत्व, अँटी बॉडीज, लॅक्टोफेरॉन, इम्युनोग्लोब्लिन्स रोग प्रतिरोधक शक्ति बढाते है. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार ने मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि, शिशु के मानसिक, भावनिक और शारीरिक विकास के लिए स्तनपान अत्यंत जरूरी है. स्तनपान से शिशु को अ‍ॅलर्जी, अस्थमा, श्वसन के विकार और पेट संबंधित बीमारियों का खतरा कम होता है. स्तनपान का केवल शिशु को ही नहीं बल्कि माता को भी फायदा है. प्रसुति के बाद तुरंत नवजात को स्तनपान कराने पर मां के शरीर में भी कई बदल होते है. प्रसुति के बाद एक से दो साल तक स्तनपान कराने पर ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर का खतरा कम होता है. अंतरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह निमित्त उपजिला अस्पताल मोर्शी में डॉ. प्रमोद पोतदार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में स्तनदा माता व गर्भवती माताएं उपस्थित थी. कार्यक्रम दौरान सप्ताह निमित्त अस्पताल की परिचारिका मीनाक्षी मेश्राम, स्नेहल बेहेरे, वैष्णवी जोशी, शुभम दहेकर, कमलेश किरणाके, राहुल धुले, सुजित वानखडे व बंटी नागले ने उत्कृष्ट नाटिका प्रस्तुत की. डॉ. नरेश रावलानी ने स्तदा माताओं के आहार संबंध में मार्गदर्शन किया. संचालन अस्पताल के आहार व्यवस्थापक महेश उर्फ बंटी नागले ने किया. आभार प्रदर्शन सुजित वानखडे ने किया.

Related Articles

Back to top button