अमरावती

सावित्रीबाई फुले विद्यालय कारला में नशामुक्ति पर जनजागृति कार्यक्रम

अंजनगांव/दि.6– तहसील कार्यालय में कार्यरत संकल्प व्यसनमुक्ति केंद्र कारला और सावित्रीबाई फुले विद्यालय कारला के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती के शुभ पर्व पर नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत तथा व्यसनमुक्ति सप्ताह अंतर्गत नशामुक्ति पर जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा का पूजन व हारार्पण किया गया. इसके बाद विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर अपने मत व्यक्त किए. उसके बाद संकल्प व्यसनमुक्ती केंद्र कारला के प्रकल्प संचालक गोपाल किसन पाटिल ने बीमारी की अपेक्षा प्रतिबंध ठीक है. इस वाक्य को ध्यान में रखकर विद्यार्थी, विद्यार्थीजीवन में ही नशे से दूर रहे जिससे भारत देश शक्तिशाली राष्ट्रनिर्माण करने में सहायक होगा तथा जगह- जगह नशीली वस्तुओं के खतरे को ध्यान में रखकर स्वयं को सावधान रखे व एक स्वस्थ समाज का निर्माण करे, ऐसा आवाहन किया.

इस अवसर पर अध्यक्ष स्थान पर मुख्याध्यापक तडस थे. कार्यक्रम का संचालन राउत सर ने किया प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था सचिव महादेव भांबेरे, अरूणाताई दौड आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत विजय तेलगोटे, काले साहेब, शेजव साहेब का सहयोग रहा. इस अवसर पर कक्षा 8 व 10 वीं के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button