अमरावती
पिंपलखुटा में बीज प्रक्रिया पर जनजागृती कार्यक्रम
पी.आर.पोटे. पाटिल कृषि महाविद्यालय का आयोजन
पिंपलखुटा/दि.14- ग्रामीण जगरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत पी.आर.पोटे. पाटिल कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने किसानों को बीज प्रक्रिया का महत्व समझाया. ग्रामपंचायत पिंपलखुटा में कृषि कार्यानुभव अंतर्गत कृषिदूत अभिजीत चकवे, मंदार शेगोकार ने कृषि सहायक वासुदेव चव्हाण और कृषि पर्यवेक्षक वी.एम. लांडे की सहायता से बीज प्रक्रिया कार्यक्रम का आयोजन किया था.
कार्यक्रम में बीज प्रक्रिया का महत्व और उससे रोगों से बचाने के फायदे के संदर्भ में सविस्तार जानकारी दी गई. इस अवसर पर सरपंच आडे, उपसरपंच, कृषि सहायक प्रवीण आडे, विनोद लोमटे, गजानन लुटे, रुपेश अर्मल व पिंपलखुटा के ग्रामवासी तथा किसान उपस्थित थे. महाविद्यालय के प्रा. राहुल कलसकर, प्रा. श्रद्धा देशमुख, हेमंत पवार ने भी मार्गदर्शन किया.