अमरावती

मोर्शी में नेत्रदान निमित्त जनजागृति रैली

सैकड़ों नागरिकों ने किया नेत्रदान का संकल्प

मोर्शी/दि.12- पाऊले चालती उजेडाची वाट इस संकल्पना से हरीना नेत्रदान समिति की ओर से विश्व नेत्रदान दिन निमित्त जनजागृति रैली का आयोजन किया गया. इस पदयात्रा में सैकड़ों नागरिक सहभागी हुए.
पाऊले चालती प्रकाशाची वाट, नेत्रदान करें, मृत्यु पश्चात विश्व देखे, नेत्रदान यह श्रेष्ठदान, जीवन का अमूल्य वरदान, नेत्रहीनों को नेत्रदान इस तरह की घोषणा करते शहर के विविध भागों से यह रैली निकाली गई. इस जनजागृति पदयात्रा की शुरुआत जपाली हनुमान मंदिर, जयस्तंभ चौक से की गई. पश्चात यह रैली जयस्तंभ चौक पहुंची, उस समय युवा एकता कला मंच की ओर से नया सवेरा विषय पर व अंध व्यक्ति के जीवन में आने वाले दुख पर पथनाट्य आयोजित किया गया. पश्चात इस पदयात्रा का मुख्य बाजारपेठ, प्रभात चौक, गांधी चौक, गुजरी बाजार, रामजी बाबा नगर, पुराना बस स्टेशन मार्ग से होते हुए जपाली हनुमा मंदिर में समापन किया गया. हम मरणोपरांत नेत्रदान कर अंध व्यक्ति के जीवन में प्रकाश दे सकते हैं. इसके लिए अधिक से अधिक नागरिक नेत्रदान का संकल्प करें व नेत्रदान बाबत समाज में जनजागृति हो, इसके लिए इस रैली का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में हरीना नेत्रदान समिति के अध्यक्ष नरेश अंगणानी व प्रमुख अतिथि के रुप में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. गजानन पाटील, डॉ. दीपक ढोले, डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, नवीनकुमार पेठे मंचासीन थे. पदयात्रा शुरु होने से पूर्व ओडिसा में रेल्वे दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं मोर्शी शहर में अपनी माता का प्रथम नेत्रदान करने वाले विष्णु सरोदे का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. रैली की शुरुआत उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नीलेश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर की. रैली में शहर के डॉक्टर, विविध राजकीय पार्टी के पदाधिकारी, नागरिक व शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल, न्यू जनरेशन केअर फाऊंडेशन, वृक्ष संवर्धन समिति, युवा एकता कला मंच, सिंधी नवयुवक संगठना, माहेश्वरी संगठना, डॉक्टर्स असोसिएशन, व्यापारी संगठना, मेडिकल असोसिएशन, क्षत्रिय कलाल समाज, पत्रकार संगठना, राधाकृष्ण गणेश मंडल, कॉलोनी परिसर युवक गणेश मंडल, शिवम दुर्गा मंडल, श्रीकृष्ण महानुभाव मंडल, हनुमान क्रीडा मंडल, आपली मोर्शी लंच बॉक्स, समर्थ कोचिंग क्लासेस सहित अन्य समाजिक संगठनाओं ने सहभाग लिया. रैली की सफलतार्थ नवीनकुमार पेठे, नीलेश रोडे, संतोष पेठे, संजय उल्ले, शरद कनेर, रुपेश मेश्राम, श्रीकांत देशमुख, राजेश मुंगसे, राजू राठी, नील जावले, बंटी नागले आदि ने परिश्रम किया.

Back to top button