मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मतदान हेतु जनजागृति रैली
जिलाधीश कटियार ने दिखाई हरी झंडी
अमरावती/दि.8– पुलिस आयुक्तालय, मनपा और जिला स्वीप कक्ष, शिक्षा विभाग द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आज सबेरे मतदान जनजागृति रैली निकाली गई. मतदाता स्लीप का वितरण कर मतदान की कसम दिलाई गई. बाइक रैली का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में जिला चुनाव अधिकारी और जिलाधिकारी सौरभ कटियार, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, डीसीपी सागर पाटिल, डीसीपी कल्पना बारवकर, डीसीपी गणेश शिंदे, प्रोफेशनल अमर राऊत, एसडीओ अनिल भटकर, मनपा उपायुक्त मेघना वासनकर, शिल्पा नाईक, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) प्रिया देशमुख, शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) बुद्धभूषण सोनोने, मनपा स्वीप नोडल अधिकारी प्रकाश मेश्राम, जिला स्वीप कक्ष के ज्ञानेश्वर घाटे, संजय राठी, शाला निरीक्षक योगेश पखाले, राजेश सावरकर, हेमंत यावले, श्रीकांत मेश्राम, प्रवीण ठाकरे, सोमेश वानखडे, उज्वल जाधव, संजय बेलसरे, पंकज सपकाल, योगेश राणे, प्रवीण माहुलकर, आदित्य मेश्राम आदि सहित अधिकारी और कर्मचारी, बीएलओ, यातायात पुलिस, दामिनी पथक उपस्थित थे.
मान्यवरों ने मार्गदर्शन करते हुए आगामी 20 नवंबर को विधानसभा के लिए 100 प्रतिशत नागरिकों द्वारा मतदान करने का आवाहन किया. मतदान केंद्र की खोज हेतु हेल्पलाइन नंबर शुरु किए गए हैैं. मुस्लिम क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढाने आज नागपुरी गेट, गवलीपुरा, लालखडी, पठान चौक क्षेत्र में निकाली गई बाइक रैली में सैकडों कर्मचारी और लोग सहभागी हुए.