अमरावती

बाल विवाहमुक्त अभियान में जनजागरण रैली

हव्याप्रमं का परिसर छात्राओं के जयघोष से गूंज उठा

अमरावती/दि.5- क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले तयंती बालिका दिन के रुप में मनाई गई. इस निमित्त जिला महिला व बालविकास अधिकारी कार्यालय अंतर्गत जिला बाल संरक्षण कक्ष की तरफ से बाल विवाहमुक्त अभियान चलाया गया.
शहर में बाल विवाहमुक्त अभियान के तहत जनजागरण रैली का आयोजन किया गया. यह रैली रामकृष्ण क्रीडा आश्रम शाला तथा कनिष्ठ विद्यालय के मैदान से शुरु हुई. रैली को महिला व बाल विकास विभागीय उपायुक्त सुनील शिंगणे ने हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव माधुर चेंडके, बालविकास प्रकल्प अधिकारी राजश्री कोलखेडे, श्री रामकृष्ण क्रीडा आश्रम शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के मुख्याध्यापक भारसाकले उपस्थित थे. साथ ही बालकल्याण समिति की अध्यक्ष एड. किरण पुंशी, सदस्य सारिका तेेलखडे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय डबले, सीमा भाकरे, नम्रता कडू, भूषण कावरे, मनीषा फुलाडी, कीर्ति सगणे, आकाश बरवट, शशांक वैद्य, काचंन ढोक आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन मान्यवरों के हाथों हारार्पण कर किया गया. पश्चात उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों को बाल विवाह प्रतिबंधक शपथ दिलवाई गई. पश्चात जनजागरण रैली शहर से निकाली गई.

 

Related Articles

Back to top button