अमरावती

विश्व मादक पदार्थ निषेध दिवस पर निकाली जनजागरण रैली

पुलिस व एनसीसी विभाग की पहल

मोर्शी / दि. 26-विश्व मादक पदार्थ निषेध दिवस के उपलक्ष्य में मोर्शी में पुलिस विभाग व 8 महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन अमरावती से संलग्नित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के एनसीसी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शहर में जनजागरूकता रैली निकाली गई. रैली का समापन मोर्शी पुलिस थाना में किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक श्रीराम लांबाडे ने की. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, एनसीसी ऑफिसर श्रीकांत देशमुख, प्रवीण वेरूलकर, संजय ठाकरे, योगेश सांभारे, मनोज गायकी, सचिन भाकरे, सुभाष वाघमारे उपस्थित थे. मादक चीजों के सेवन से युवा पीढी पर होने वाले दुष्परिणाम व बिगडने वाला सामाजिक स्वास्थ्य इस विषय पर पुलिस निरीक्षक श्रीराम लांबाडे ने जानकारी दी तथा 26 जून यह दिवस विश्व मादक पदार्थ निषेध दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है, इस बारे में एनसीसी ऑफिसर श्रीकांत देशमुख ने एनसीसी कॅडेट्स को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन राहुल धुडे ने किया. प्रस्तावना बंटी नागले ने रखी. आभार शुभम इंगले ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्थ केचे, सर्वेश लुंगे, ध्रुव पांडे, धैर्य खडसे समेत मोर्शी पुलिस थाना के कर्मचारी व शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button