अमरावतीमहाराष्ट्र

रंगोली स्पर्धा के माध्यम से स्वास्थ्य संंबंधी जनजागरूकता

मंगरूल दस्तगीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.17– महाराष्ट्र सोशल फोरम महाराष्ट्र राज्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगरूल दस्तगीर के संयुक्त तत्वावधान में स्पर्श जनजागृती अभियान 2024 अंतर्गत भव्य रंगोली स्पर्धा का आयोजन हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस रंगोली स्पर्धा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता की गई. कुष्ठरोग,क्षयरोग, मलेरिया, कोरोना, हार्ट अटॅक, व्यसन आदि विषयों पर स्पर्धकों ने अभ्यासपूर्ण रंगोली साकार की. स्पर्धा में गांव की गृहणियां, छात्र-छात्राओं ने उत्स्फूर्त रूप से सहभागिता दर्ज की. रंगोली स्पर्धा का परीक्षण एपीआई सुलभा राऊत, सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत समतादूत सरोज आवारे व ज्ञानदीप स्कूल की मुख्याध्यापिका भाग्यश्री मात्रे ने किया. स्पर्धा का पुरस्कार वितरण जल्द ही किया जाएगा, ऐसा महाराष्ट्र सोशल फोरम के संस्थापक अध्यक्ष तथा आरोग्य निरीक्षक धर्मा वानखडे ने बताया. स्पर्धा के लिए डॉ.प्रफुल्ल मरसकोले, डॉ. वीरेंद्र नारनवरे, प्रमोद टेंबरे, गजानन सोनोने, संजय ठाकरे, संचाली दानवे, संचिता बढीये,विनोद मेंढे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button