पथ नाट्य के माध्यम से की स्वास्थ विषयक जनजागृति
संगाबा विवि, इंदराबाई मेघे महिला विद्यालय का आयोजन
अमरावती/दि.11- विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के अवसर पर अमरावती विद्यापीठ मानस शास्त्र विभाग, इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय व मानस प्रबोधनी के संयुक्त तत्वधान में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक में पथनाट्य के माध्यम से स्वास्थ विषयक जनजागृति की गई. जिसमें स्किजोफ्रेनिया इस मानसिक बीमारी के लक्ष्ण पर उपाययोजना पथ नाट्य के माध्यम से बताई गई. आज प्रत्येक कार्य स्थल पर काम की वजह से मानसिक तनाव रहता हैं. कर्मचारियों पर मानसिक तनाव का परिणाम उसके परिवार पर भी होता हैं.
मानसिक बीमारी को लेकर पथनाट्य के माध्यम से जनजागृति किए जाने की संकल्पना प्रा. मनीषा लकडे की थी. उनकी संकल्पना से शिवराज कावडकर, नितिन कोल्हे, अनुराधा इंगोले, शुभांगी हिवसे, विनित तायडे, वैष्णवी डहाके, प्रणाली घुले, स्वेता कापनीचोर, वैदवी हिरनावरडे, गौरी बुरंगे, पपीहा शिंदे इन छात्राओं ने उत्कृष्ट अभिनय की प्रस्तुती दी. पथनाट्य की शुरूआत भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को डॉ. श्रीकांत देशमुख, डॉ. गजानन रत्नपारखी के हस्ते पुष्पमाला अर्पित की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन मानस शास्त्र विभाग समन्वयक प्रा. अरुण तसरे के मार्गदर्शन में किया गया था. कार्यक्रम में डॉ. पंकज वसालकर की टीम में सहकार्य किया. इस समय प्रा. वनिता राऊत, श्रध्दा हरकंचे, ऋतुजा ठाकरे, राजू इंगोले तथा महात्मा फुले महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. ऐसी जानकारी संगाबा विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर ने प्रेस विज्ञप्ति व्दारा दी.