अमरावती /दि. 17– शासन तथा निगमायुक्त के निर्देश के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र के सभी व्यवस्थापन की कुल 338 शाला कार्यरत है. मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम के मार्गदर्शन में इन शालाओं के माध्यम से नायलॉन मांजे का इस्तेमाल न करनेबाबत जनजागृति निमित्त विविध कार्यक्रम लिए गए. इसमें विद्यार्थी व पालकों के लिए नायलॉन मांजा का इस्तेमाल न करनेबाबत आवाहन पोस्टर के जरिए किया गया.
इस जनजागरण कार्यक्रम के दौरान परिसर में जनजागृति रैली, नायलॉन मांजे का इस्तेमाल न करनेबाबत शपथ, चित्रकला स्पर्धा, निबंध स्पर्धा, चर्चासत्र व वकृत्व स्पर्धा आदि विविध कार्यक्रम के माध्यम से जनजागृति की गई. इसके लिए शिक्षण विभाग अंतर्गत सभी कर्मचारी, पालक व सभी विद्यार्थियों का सहयोग मिला.