
अमरावती/दि.27– मनपा आयुक्त एवं उपायुक्त (प्रशासन) के आदेशानुसार एवं जोन क्रमांक 2 के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान (नागरी) 2.0 के अंतर्गत मध्य जोन क्रमांक 2 राजापेठ के अंतर्गत प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाया गया. 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा स्वच्छ अमृत महोत्सव पहल के तहत 26 सितंबर को राजापेठ चौक से राजकमल चौक क्षेत्र में प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाया गया और सब्जी ठेले और फल विक्रेताओं से आधा किलो प्लास्टिक पन्नी जब्त की गई. संबंधित प्लास्टिक पन्नी का उपयोग न करने तथा साफ-सफाई तथा गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करने के लिए 2 डस्टबीन के उपयोग के बारे में जन जागरूकता की गई. साथ ही प्लास्टिक के संबंध में निरीक्षण के दौरान 2 प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, धनीराम कलोसे, मनीष हडाले, महेश पलस्कर, योगेश कंडारे, वैभव खरड, अजिंक्य जवंजाल, अनिल गोहर, शारदा गुल्हाने उपस्थित थे.