अमरावती

चुनाव साक्षरता क्लब व्दारा जनजागृति

वोटर पंजीयन करें और वोट भी

अमरावती/दि.11– श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के राज्यशास्त्र विभाग ने प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे के मार्गदर्शन में मतदाता जनजागृति कार्यक्रम लिया गया. एसडीओ डॉ. अनिल भटकर ने कहा कि वोटर्स का पंजीयन भी आवश्यक है और वोट करना भी. उन्होंने लोकशाही के लिए मतदाता को महत्वपूर्ण बताया. मतदान के बारे में भी विद्यार्थियों से आवाहन किया. नायब तहसीलदार सुनील रासेकर ने भी विद्यार्थियों को लोकतंत्र और मतदान का महत्व बताया. 160 विद्यार्थियों ने वोटर पंजीयन करवाया. नायब तहसीलदार टीना चव्हाण भी उपस्थित थी. अध्यक्षता डॉ. सुजाता सबाने ने की.
विभाग प्रमुख डॉ. संगीता भुयार प्रस्तावना रखी. संचालन प्रीति पांडे ने किया. आभार प्रा. अंकुश कडू ने व्यक्त किया. डॉ. सचिन पडघन, डॉ. स्नेहा चौधरी, प्रा. रोशना उगले उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button