अमरावती

गणेशोत्सव में पथनाट्य के जरिए जनजागृति

रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका का अभिनव उपक्रम

अमरावती/दि.26– गणेशोत्सव काल के दौरान अमरावती के विविध सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों में दर्शन हेतु आने वाले भाविक श्रद्धलुओं के समक्ष पथनाट्य प्रस्तूत कर जनजागृति करने का बेहद अनूठा सामाजिक उपक्रम रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका की ओर से चलाया गया. जिसके तहत ‘स्त्री-कल और आज’ विषय पर बेहद प्रभावी तरीके से पेश किए गए पथनाट्य को अमरावतीवासियों द्बारा पसंद करते हुए शानदार प्रतिसाद दिया गया.
रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका की ओर से इस उपक्रम के तहत रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल (सायंस्कोर मैदान), हरिओम गणेशोत्सव मंडल (सहकार नगर) सहित अन्य कई सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के समक्ष इस पथनाट्य की प्रस्तूति दी गई. प्रा. अमोल पानबुडे लिखित तथा पल्लवी सपकाल व प्रतिभा सोनालकर द्बारा निर्देशित इस पाथनाट्य में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका के सदस्य दिलीप कौसकिया, ममता खंडेलवाल, डॉ. मिथिलेश राठोड, मनीषा सोनवने, प्रा. पुजा बैतुले, पायल करवा, डॉ. युगंधरा गुल्हाने, डॉ. लोभस धडेकर, डॉ. प्रवीण परिमल, आरोही करवा व रायन ढोले ने शानदार अभिनय किया. कार्यक्रम में प्रास्ताविक व विषय परिचय क्लब की अध्यक्षा डॉ. मोनाली ढोले, सचिव अमोल चवने, कीर्ति बोदके व डॉ. सोनल मुंधडा द्बारा किया गया. इस अवसर पर आनंद दशपुते, अतुल कोल्हे, सुरेश मेठी, डॉ. समीर केडिया, सुरज तारेकर, रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष गणेश फरतोडे, रवि टांक, नरेंद्र खंडेलवाल, रोहित अग्रवाल, राम छुटलानी, अमित हिंडोचा, डॉ. पुजा कोल्हे, अखिलेश खेतान, गौरव वानखडे, डॉ. अंकुश मानकर, दिनेश सरावगी, ज्योति सरावगी, डॉ. प्रवीण बोदखे, कोमल छुटलानी, मुस्कान जयसिंघानी, जॉनी जयसिंघानी, सुदेश मुंधडा, वर्षा लुल्ला, डॉ. निखिल बडनेरकर, डॉ. शल्का बडनेरकर, डॉ. विजय गुल्हाने, डॉ. प्राची अग्रवाल, हार्दिक कक्कड, पुजा कक्कड, विकसित टिंगने, अनुश्री टिंगने, डॉ. प्रांजलि गडेकर, रुपाली मानकर, सुकेश ढोले, कीर्ति टांक, स्वप्निल करवा, डॉ. गौरव गोहाद, आकाश खंडेलवाल, कोमल खंडेलवाल, गरीमा बोदखे, श्रेया राठोड, हर्षवीर राठोड व ध्रृव जयसिंघानी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button