
अमरावती/दि.10 – स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत शहर के श्याम चौक समेत मुख्य चौराहो पर शुक्रवार को लोककला व पथनाट्य के जरिए जनजागरण कार्यक्रम चलाया गया.
अमरावती मनपा व अखिल भारतीय स्वराज्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सूचना, शिक्षण व संवाद अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण बाबत मनपा कार्याळय से सटकर स्थित श्याम चौक में यह जनजागरण कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह आयोजित किया गया था. परिसर में कचरा इकठ्ठा कर घंटागाडी में डालने और परिसर स्वच्छ रखने, घर में ही खाद निर्मित करने बाबत नागरिकों में जनजागरण किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक सोपान माहुलकर, प्रवीण उसरे, निखिल खंगाले तथा बीटप्यून संदीप डिक्याव, पवन सिरसिया उपस्थित थे.
अन्य चौराहो पर भी जनजागरण
स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 बाबत श्याम चौक के अलावा अन्य चौराहो व परिसरो में जनजागरण किया गया. इसमें पुराना कॉटन मार्केट के सब्जी मंडी परिसर में भी यह जनजागरण चलाया गया. व्यवसायी समेत नागरिकों को परिसर स्वच्छ रखने का आवाहन किया गया. इस अवसर पर शाहीर सागर राखोडे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश राठोड, स्वास्थ्य निरीक्षक सी. आर. पछेल, मनीष नकवाल, प्रतिक जोशी, अनिकेत फुके, जीवन राठोड, मोहित जाधव, दर्शन देशमुख, मो. आवेश उपस्थित थे.