अमरावती

रक्तदान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जनजागृती

मैत्री परिवार का सामाजिक उपक्रम

अमरावती/ दि.5 – मैत्री परिवार बहुउद्देशीय संस्था की ओर से महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य में 27 अप्रैल से 1 मई की कालावधि में रक्तदान की जनजागृती सोशल मीडिया के माध्यम से की गई. जिसमें रक्तदान को लेकर लोगों में गैरसमझ दूर किया गया और रक्तदान के फायदे बताए गए. मैत्री संस्था के माध्यम से अनेको गरीब जरुरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है. पिछले अनेक सालों से यह उपक्रम सतत शुरु है. रक्तदान काल की आवश्यकता है. रक्तदान के लिए अक्सर लोग आगे नहीं आते खासकर उनमें रक्तदान को लेकर गैरसमझ है और मन में भय भी है. रक्तदान के लिए नागरिको को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था व्दारा कार्य किए जा रहे है. जिसमें संस्था व्दारा सोशल मीडिया के माध्यम से मार्गदर्शन किया जा रहा है.
रक्तदान जनजागृती मोहिम को सफल बनाने में मैत्री परिवार बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष अभी ठाकुर, उपाध्यक्ष सावन हिंगमिरे, सौरभ बिचेवार, गोपाल हिंगमिरे, पवन ठाकुर, सतीश कोंडूरकर, अविनाश ठाकुर, सुनील शाहणे, अक्षय कोंडूरकर, कपील पट्टेवार, साईनाथ हिंगमिरे, ईश्वर गोसावी, किरण कामंबले, रोहण जाधव, पवन शाहणे, प्रमोद आरेवार, बाला तोंदारे, शिवम लाडेवार, शुभम माने, सागर लाहेवार, कृष्णा शाहणे, श्याम उपलवार, चक्रधर भलगे, सागर हिंगमिरे, अवधूत खडक्कर, सुनील देवसरकर, संजय व्यास, सागर धकाते, प्रशांत कोगांने ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button