अमरावतीमहाराष्ट्र

सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत जनजागरूकता

नेहरू युवा केंद्र का उपक्रम

अमरावती/दि.20– सडक सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र अमरावती (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) व जिला परिवहन विभाग अमरावती के माध्यम से 11 से 17 जनवरी दौरान सडक सुरक्षा के बारे में जनजागरूकता की गई. इस उपक्रम में नेहरू युवा केंद्र अमरावती व विद्याभारती महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर जिला परिवहन विभाग द्वारा सभी स्वयंसेवकों को यातायात नियमों के बारे में मार्गदर्शन किया गया. नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर व जिला यातायात शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में अंजनगांव बारी की बैलगाडियों, ट्रैक्टर्स को रेडियम लगाया गया, ताकि दुर्घटना को टाला जा सके. सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे ने दुपहिया चलाते समय हेल्मेट का इस्तेमाल, फोरविलर चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल, तेज गति से वाहन न चलाए, मद्यप्राशन कर वाहन न चलाए, आदि नियमों के बारे में जन प्रबोधन किया.

Back to top button