अमरावती/ दि.6– जिलास्तर पर जिप समाज कल्याण विभाग व्दारा किर्तन, भजन व पथनाट्यों के माध्यम से व्यसनमुक्ति को लेकर जनजागृती की जाती थी. किंतु पिछले 2-3 वर्षो से जनजागृती कार्यक्रम का आयोजन नहीं किए जाने की जानकारी जिप समाज कल्याण विभाग व्दारा प्राप्त हुई हैं.
कोरोना काल में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए जाने के चलते व्यसनमुक्ति के संदर्भ में जनजागृती करने वाले पथनाट्य किर्तन, प्रबोधन जैसे जनजागृती के कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. किंतु अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात भी व्यसनमुक्ति के संदर्भ में जनजागृती के कार्यक्रम बंद ही हैं. जिले में पिछले दो-तीन सालों से व्यसनमुक्ति को लेकर जनजागृती नहीं की गई.